असम में दो पुल परियोजना

  • 18 Feb 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18 फरवरी, 2021 को असम में धुबरी फूलबाड़ी पुल की आधारशिला रखी और माजुली पुल के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

धुबरी फूलबाड़ी पुल: धुबरी (उत्तरी तट) और फूलबाड़ी (दक्षिण तट) के बीच ब्रह्मपुत्र पर चार लेन का प्रस्तावित पुल राष्ट्रीय राजमार्ग-127बी पर स्थित होगा।

  • पुल राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 (पूर्व-पश्चिम गलियारा) पर श्रीरामपुर से निकलता है और मेघालय में राष्ट्रीय राजमार्ग-106 पर नोंगस्टोइन पर समाप्त होता है।
  • लगभग 4997 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल असम में धुबरी को मेघालय के फूलबाड़ी, तूरा, रोंग्राम और रोंगजेंग से जोड़ेगा।
  • यह सड़क से तय की जाने वाली 205 किमी. की दूरी को कम करके 19 किमी. कर देगा, जो पुल की कुल लंबाई है।

माजुली पुल: यह माजुली (उत्तरी तट) और जोरहाट (दक्षिणी तट) के बीच ब्रह्मपुत्र पर दो लेन पुल होगा।

  • पुल राष्ट्रीय राजमार्ग -715के (NH-715K) पर स्थित होगा और नीमतिघाट (जोरहाट की तरफ) और कमलाबारी (माजुली की तरफ) को जोड़ेगा।