भारत के ईंधन मांग में भारी कमी

  • 14 Apr 2021

पेट्रोलियम मंत्रालय के 'पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ' (Petroleum Planning and Analysis Cell) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन के कारण 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में भारत की ईंधन मांग में 9.1% की भारी कमी दर्ज की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह पहली बार है जब पेट्रोलियम की खपत में 1998-99 के बाद इतनी अधिक कमी आई है।

  • भारत ने 2019-20 में 214.12 मिलियन टन की तुलना में 2020-21 में 194.63 मिलियन टन पेट्रोलियम उत्पादों की खपत की।
  • मांग संकुचन का नेतृत्व डीजल द्वारा किया गया था, जो देश में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन था। डीजल की खपत 12% गिरकर 72.72 मिलियन टन हो गई, जबकि पेट्रोल की माँग 6.7% बढ़कर 27.95 मिलियन टन हो गई।
  • 2020 की अंतिम तिमाही में आर्थिक गतिविधि की रिकवरी के संकेत के चलते 2020-21 में जीडीपी में 7-8% तक संकुचन का अनुमान है।