ट्यूलिप फेस्टिवल

  • 14 Apr 2021

कश्मीर घाटी में, श्रीनगर में 3 से 7 अप्रैल, 2021 तक पांच दिवसीय ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

  • श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे जबरवान पहाड़ियों की तलहटी में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है।
  • कश्मीर में 'इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन' एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। इस ट्यूलिप गार्डन को पहले 'सिराज बाग' के नाम से जाना जाता था।
  • ट्यूलिप का मूल स्थान ईरान है, जिसे यूरोप में 17वीं शताब्दी में लाया गया था, जहाँ इसे विभिन्न किस्मों में विकसित किया गया था। नीदरलैंड्स (हॉलैंड) ट्यूलिप का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  • ट्यूलिप का रोपण सर्दियों के मौसम की शुरुआत से पहले सितंबर से शुरू होता है और अप्रैल के मध्य तक उद्यान पूरी तरह खिल जाता है।