राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल

  • 15 Apr 2021

केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के ‘ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल’ का शुभारंभ किया।

  • पोर्टल से देश की अनुसूचित जाति के लोगों के लिए देश के किसी भी हिस्से से अपनी शिकायत दर्ज कराना आसान हो जायेगा।
  • यह पोर्टल लोगों को आवेदन और अन्य अत्याचार तथा सेवाओं से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने और उनका निपटारा करने में सक्षम करेगा।
  • पोर्टल भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत उत्कृष्टता केंद्र ‘भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियोइन्फॉर्मेटिक्स’ (Bhaskaracharya Institute for Space Applications and Geoinformatics) के सहयोग से तैयार किया गया है।
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत किया गया था। इसका उद्देश्य समय-समय पर लागू किसी भी कानून या भारत सरकार के किसी भी आदेश के तहत अनुसूचित जाति के लिए प्रदान किए गए सुरक्षा उपायों से संबंधित सभी मुद्दों की जांच करना और निगरानी करना है।