‘मानस’ ऐप

  • 15 Apr 2021

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजयराघवन ने 14 अप्रैल, 2021 को वर्चुअल माध्यम में सभी आयु समूहों की देखभाल के लिए ‘मानस’ ऐप लॉन्च किया।

  • मानस अर्थात ‘मानसिक स्वास्थ्य और सामान्य स्वास्थ्य प्रणाली’ (Mental Health and Normalcy Augmentation System- MANAS), जिसे प्रधानमंत्री के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद द्वारा एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मान्यता प्राप्त है।
  • मानस ऐप एक व्यापक, विस्तार करने वाला राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न सरकारी मंत्रालयों के स्वास्थ्य और कल्याणकारी प्रयासों को एकीकृत करता है।
  • मानस को विकसित करने की पहल भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा की गई थी। इसे निमहांस बेंगलुरू, एएफएमसी पुणे और सी-डैक बेंगलुरू द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
  • मानस का प्रारंभिक संस्करण 15-35 वर्ष के उम्र के लोगों में सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य (Positive mental health) को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।