ओडिशा रोपेक्स जेटी परियोजना

  • 17 Apr 2021

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने सागरमाला पहल के तहत ओडिशा के भद्रक जिले के कनिनली और केंद्रपाड़ा जिले के तलचुआ को जोड़ने के लिये हर मौसम में काम करने वाले रोपेक्स (रोल-ऑन/रोल-ऑफ पैसेंजर) जेटी और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 50.30 करोड़ रुपये की मंजूरी को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

  • ओडिशा सरकार परियोजना की लागत का बाकी 50% हिस्सा वहन करेगी।
  • परियोजना की कुल पूंजी लागत 110.60 करोड़ रुपये है, जिसमें कनिनली और तलचुआ में रोपेक्स जेट्टी का निर्माण, पार्किंग क्षेत्र का विकास, नौवहन संबंधी सहायता और तलकर्षण (dredging) जैसे उपयोगी बुनियादी ढांचे शामिल हैं।
  • यह परियोजना, सड़क मार्ग के छ: घंटे के सफर को जलमार्ग से कम कर एक घंटा कर देगी। भद्रक जिले में कनिनली और केंद्रपाड़ा जिले में तलचुआ, क्रमशः धामरा नदी के उत्तरी और दक्षिणी तट पर स्थित हैं।