स्वच्छता उत्पाद 'ड्यूरोकिआ सीरीज'

  • 17 Apr 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आईआईटी हैदराबाद के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित विश्व की पहली सस्ती और लंबे समय तक चलने वाली स्वच्छता उत्पाद 'ड्यूरोकिआ सीरीज' (DuroKea Series) का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।

  • शोधकर्ताओं ने कोविड-19 वायरस के प्रसार से निपटने को लेकर लंबे समय तक चलने वाली अभिनव उत्पाद ड्यूरोकिआ को विकसित किया है।
  • अगली पीढ़ी की ड्यूरोकिआ सूक्ष्मजीव रोधी तकनीक 189 रुपये से शुरू होती है, 99.99 फीसदी कीटाणुओं को तत्काल मार देती है।
  • ड्यूरोकिआ का अद्वितीय गुण कीटाणुओं को तत्काल मारना (60 सेकेंड के भीतर) और लंबे समय तक संरक्षण है, जो इस मौजूदा महामारी की स्थिति के दौरान बहुत अधिक जरूरी है।