ट्रांसपोर्ट 4 ऑल चैलेंज

  • 17 Apr 2021

आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 15 अप्रैल, 2021 को ‘ट्रांसपोर्ट 4 ऑल चैलेंज’(Transport 4 All Challenge) की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: ट्रांसपोर्ट 4 ऑल डिजिटल इनोवेशन चैलेंज का उद्देश्य डिजिटल समाधान विकसित करना है, जो सार्वजनिक परिवहन को सभी के लिए सुरक्षित, वहनीय, आरामदायक और विश्वसनीय बनाएगा।

  • आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने परिवहन और विकास नीति संस्थान (ITDP) के सहयोग से सभी के लिए परिवहन चुनौती का शुभारंभ किया।
  • चैलेंज का पहला संस्करण डिजिटल नवाचार पर केंद्रित है। शहरों और स्टार्ट-अप को विभिन्न समाधानों को विकसित करने और परीक्षण करने, उनसे सीखने और सार्वजनिक परिवहन में लोगों का विश्वास बनाने और उनकी गतिशीलता बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
  • सभी स्मार्ट सिटीज मिशन शहर, राज्यों और संघ-शासित प्रदेशों की राजधानियां और 5 लाख से अधिक की आबादी वाले सभी शहर इस चैलेंज के लिए योग्य हैं।