जेंडर संवाद कार्यक्रम

  • 17 Apr 2021

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल, 2021 को ‘जेंडर संवाद कार्यक्रम’ (Gender Samvaad event) का शुभारंभ किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह कार्यक्रम साझे तौर पर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) और 'महिलाओं और लड़कियों को अर्थव्यवस्था में सशक्त बनाने के लिए जरूरी पहल' (Initiative for What Works to Advance Women and Girls in the Econo000my- IWWAGE) के तहत की जा रही कोशिशों का हिस्सा है।

  • यह प्रयास देश भर में DAY-NRLM के तहत जेंडर आधारित प्रयासों से लैंगिक जागरूकता पैदा करने, बेहतरीन प्रथाओं को जानने और राज्यों से जमीनी स्तर की आवाजों को सुनने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
  • वर्ष 2016 में, DAY- NRLM ने लैंगिक (gender) मुद्दों पर कर्मचारियों, कैडर और संस्थानों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मुख्यधारा के लैंगिक मुद्दों के लिए एक लैंगिक परिचालन रणनीति तैयार की थी।
  • जमीनी स्तर पर सामाजिक कार्रवाई समितियों (social action committees) और लिंग संसाधन केंद्रों (gender resource centres) की स्थापना से इसे और मजबूती मिली, जिससे महिलाएं अपनी शिकायतों के निपटारे के साथ ही अपने हकों और अधिकारों को प्राप्त करने में सशक्त बनीं।