राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण द्वारा कंपनियों के लिए अनंतिम डेटाबेस का प्रकाशन

  • 12 May 2021

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) उन कंपनियों और लेखा परीक्षकों का एक सत्यापित एवं सटीक डेटाबेस तैयार करने की प्रक्रिया में है, जो NFRA के नियामकीय दायरे में आते हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: NFRA का गठन उन कंपनियों द्वारा किए जाने वाले लेखांकन और लेखा परीक्षण मानकों (Accounting and Auditing Standards) के अनुपालन पर करीबी नजर रखने के लिए किया गया है, जिन्हें लोक हितकारी संस्थाओं (Public Interest Entities) के रूप में वर्णित किया जा सकता है। इस समूह में सभी सूचीबद्ध कंपनियां और बड़ी गैर- सूचीबद्ध कंपनियां शामिल हैं।

  • डेटाबेस को तैयार करने में प्राथमिक डेटा स्रोत की पहचान एवं सत्यापन करना और विभिन्न स्रोतों से डेटा (जैसे कि कंपनी पहचान संख्या जो अत्यंत प्रभावकारी है) का मिलान करना शामिल है।
  • NFRA द्वारा 31 मार्च, 2019 तक कंपनियों और उनके लेखा परीक्षकों के अनंतिम डेटा बेस को संकलित किया गया है। इसमें लगभग 6,500 कंपनियां शामिल हैं।
  • राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण कंपनी अधिनियम की धारा 132 के तहत गठित की गई एक नियामकीय संस्था है।