सस्ते एवं मध्यम आय वाले आवास के लिए स्पेशल विंडो योजना

  • 15 May 2021

भारत सरकार की ‘सस्ते एवं मध्यम आय वाले आवास के लिए स्पेशल विंडो (स्वामिह) योजना’ (Special Window for Affordable & Mid-Income Housing- SWAMIH) द्वारा अपनी पहली आवासीय परियोजना पूरी किये जाने के साथ केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 मई, 2021 को वर्चुअल माध्यम से घर खरीदने वालों को कब्जा सौंपा।

महत्वपूर्ण तथ्य: उपनगरीय मुंबई में स्थित आवासीय परियोजना - रिवाली पार्क, भारत की पहली ऐसी आवासीय परियोजना थी, जिसे SWAMIH फंड के तहत धन प्राप्त हुआ था।

  • SWAMIH फंड का शुभारंभ वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा नवंबर 2019 में किया गया था।
  • ‘रिवाली पार्क विंटरग्रीन्स’ SWAMIH फंड द्वारा किया गया पहला निवेश है और यह पूरी होने वाली पहली परियोजना भी है।
  • अपनी स्थापना के बाद से डेढ़ वर्षों के छोटे से अंतराल में, स्वामिह निवेश फंड (SWAMIH Investment Fund) आज भारत की सबसे बड़ी निजी इक्विटी टीमों में से एक बन गई है और इसने कोविड -19 से जुड़े प्रतिबंधों के बावजूद सराहनीय काम किया है।
  • इस फंड ने अब तक 72 परियोजनाओं को अपनी अंतिम मंजूरी दी है, जो 44,100 घरों के निर्माण कार्य को पूरा करेगी, जबकि 132 परियोजनाओं को प्रारंभिक मंजूरी मिली है, जो अतिरिक्त 72,500 घरों के निर्माण कार्य को पूरा करेगी। इस प्रकार, यह कोष कुल 1,16,600 घरों के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य बना रहा है।