अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

  • 15 May 2021

12 मई

2021 का विषय/अभियान: 'नर्सेज: ए वॉयस टू लीड - ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर' (Nurses: A Voice to Lead - A vision for future healthcare)।

महत्वपूर्ण तथ्य: आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिन की वर्षगांठ तथा नर्सों द्वारा समाज में किए गए योगदान के उपलक्ष्य में हर साल 12 मई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 1965 में 'इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स' (ICN) द्वारा की गई थी।

एक नर्स होने के अलावा, नाइटिंगेल एक समाज सुधारक और एक सांख्यिकीविद् थीं। उन्होंने क्रीमिया युद्ध के दौरान नर्सों के प्रबंधक और प्रशिक्षक के रूप में अपने योगदान के लिए प्रसिद्धि हासिल की थी।