भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्

  • 25 May 2021

14 मई, 2021 को ‘महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर’ और नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development- NABARD) ने पुणे शहर में भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र शुरू किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह सुविधा राज्य से कृषि क्षेत्र में अपने उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने की योजना बनाने वाले हर किसी के लिए उपलब्ध होगी।

  • यह केंद्र निर्यातकों के मार्गदर्शन और राज्य से कृषि-खाद्य उत्पादों के निर्यात के लिए आवश्यक सभी सूचनाओं के लिए 'वन-स्टॉप-शॉप' के रूप में काम करेगा।
  • इस केंद्र में वर्तमान कृषि निर्यातक और सेवारत एवं सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी बतौर विशेषज्ञ होंगे। इससे नए निर्यातक को निर्यात प्रक्रिया की सभी जानकारियों में मदद मिलेगी।
  • इस निर्यात प्रक्रिया में निर्यात पंजीकरण, बाजार मूल्यांकन, प्राप्तकर्ता देशों के मानक, और उन मानकों से मेल खाने के लिए आवश्यक समायोजन, संचालन में शामिल लॉजिस्टिक के प्रकार आदि शामिल हैं।