ईंधन दक्षता बढ़ाने हेतु चार पहिया टायरों के लिए मसौदा मानदंड जारी

  • 25 May 2021

मई 2021 में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने चार पहिया वाहनों के टायरों के लिए मसौदा मानदंड जारी किए हैं, जिनका उद्देश्य वाहन की ईंधन दक्षता को बढ़ाना और गीली परिस्थितियों में टायरों की बेहतर ब्रेकिंग क्षमता में सक्षम करना है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ये मानक टायर की क्षमता को रोलिंग ध्वनि उत्सर्जन (rolling sound emissions), रोलिंग प्रतिरोध (rolling resistance) और गीली सतहों पर पकड़ क्षमता (adhesion performance) के संबंध में यूरोपीय नियमों के चरण- II सीमाओं के अनुरूप बनाएंगे।

  • मसौदा अधिसूचना कारों, बसों और ट्रकों के टायर समय-समय पर संशोधित मोटर वाहन उद्योग मानक (एआईएस) 142:2019 के चरण 2 में निर्दिष्ट रोलिंग प्रतिरोध, गीली पकड़ (wet grip) और रोलिंग ध्वनि उत्सर्जन की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रस्ताव करती है।
  • टायरों के ‘रोलिंग प्रतिरोध’ का ईंधन दक्षता पर प्रभाव पड़ता है, जबकि ‘गीली पकड़’ गीली परिस्थितियों में टायरों की ब्रेकिंग क्षमता से संबंधित होती है और ‘रोलिंग ध्वनि उत्सर्जन’ गति के दौरान टायर और सड़क की सतह के बीच संपर्क से निकलने वाली ध्वनि से संबंधित होता है।