कलाक्षेत्र फाउंडेशन

  • 25 May 2021

केंद्र सरकार ने 21 मई, 2021 को 12 प्रख्यात कलाकारों और संगीतकारों को कलाक्षेत्र फाउंडेशन के शासी निकाय के सदस्यों के तौर पर नामित किया है।

  • कलाक्षेत्र फाउंडेशन एक कला और सांस्कृतिक अकादमी है, जो भारतीय कला और शिल्प में, खासकर ‘भरतनाट्यम नृत्य’ और ‘गंधर्ववेद संगीत’ के क्षेत्र में पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण के लिए समर्पित है।
  • यह चेन्नई में स्थित है। इसकी स्थापना 1936 में रुक्मिणी देवी अरुंडेल और उनके पति जॉर्ज अरुंडेल ने की थी।
  • कलाक्षेत्र फाउंडेशन को भारत सरकार द्वारा 1993 में संसद के एक अधिनियम द्वारा ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थान’ के रूप में मान्यता दी गई थी और अब यह संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त निकाय है।