विख्यात संस्कृत विद्वान पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का निधन

  • 25 May 2021

विख्यात संस्कृत विद्वान और कवि पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का 22 मई, 2021 को निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे।

  • उनकी प्रमुख रचनाएँ दो संस्कृत महाकाव्य कविताएँ 'सीताचरितम' और 'स्वातंत्र्यसंभवम' हैं।
  • उनका दूसरा महाकाव्य, स्वातंत्र्य-संभवम, जिसने 1991 में ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ जीता, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के समय से लेकर स्वतंत्रता के बाद की घटनाओं तक भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन को चित्रित करता है।
  • वे कालिदास संस्थान, वाराणसी के संस्थापक भी रहे।
  • उन्हें 1993 में भारतीय भाषा परिषद, कलकत्ता द्वारा 'कल्पावल्ली पुरस्कार'; 1997 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा 'वाचस्पति पुरस्कार'; और 1999 में आर.जे. डालमिया श्रीवेणी ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा 'श्रीवेणी पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया था।