ब्रिटेन द्वारा डिजिटल सीमा बनाने की योजना

  • 25 May 2021

मई 2021 में प्रवासियों की सटीक संख्या प्रदान करने के लिए ब्रिटेन द्वारा अपनी सीमाओं को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह योजना, देश की आव्रजन प्रणाली (Immigration system) में किए जा रहे व्यापक सुधारों का एक भाग है और इसमें अंक-आधारित प्रवासन प्रणाली (points-based migration system) की शुरूआत भी की जाएगी।

  • बिना वीजा या आव्रजन दर्जे (Immigration status) के ब्रिटेन आने वाले लोगों को अमेरिकी शैली के इलेक्ट्रॉनिक यात्रा अधिकार पत्र (Electronic Travel Authorisation- ETA) के लिए आवेदन करना होगा। ये प्रावधान वर्ष 2025 के अंत तक लागू किये जाने वाली योजनाओं का एक हिस्सा है।
  • सीमा को डिजिटल करने से अधिकारी ‘अब देश में आने वालों तथा देश से बाहर जाने वालों की गणना करने के साथ ही देश में ठहरने संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे सीमा तक पहुंचने से पहले ही संभावित खतरों की पहचान करना आसान हो जाएगा।
  • इस डिजिटल पहचान जांच का उपयोग, वीजा आवेदन केंद्रों पर जाने की आवश्यकता को कम करने के लिए भी किया जाएगा।