'राष्ट्रीय एआई पोर्टल- इंडियाएआई’

  • 31 May 2021

'राष्ट्रीय एआई पोर्टल’ (https://indiaai.gov.in) ने 28 मई, 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया।

  • कार्यक्रम के दौरान 'भरोसेमंद एआई सॉल्यूशन लागू करना' (Implementing Trustworthy AI Solutions) विषय पर मासिक 'एआई पे चर्चा' भी आयोजित की गई।
  • ‘राष्ट्रीय एआई पोर्टल’ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) और नैसकॉम की एक संयुक्त पहल है।
  • यह देश और दुनिया में एआई से संबंधित समाचार, अधिगम (learning), लेख, कार्यक्रमों और गतिविधियों आदि के लिए एक केंद्रीय धुरी के रूप में कार्य करता है।
  • यह पोर्टल केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा 30 मई, 2020 को लॉन्च किया गया था।