भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला, दिल्ली का 51वां संस्करण

  • 31 May 2021

‘भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला, दिल्ली का 51वां संस्करण’ (51st edition of Indian Handicrafts & Gift Fair Delhi) वर्चुअल रूप से 19 से 23 मई, 2021 तक आयोजित किया गया।

  • यह एशिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प और उपहार मेले में से एक है, जो हर साल दो बार (वसंत और शरद ऋतु संस्करण) ‘हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद’ (Export Promotion Council for Handicrafts- EPCH) द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • 2021 का 51वां संस्करण होम, फैशन, लाइफस्टाइल, टेक्सटाइल्स और फर्नीचर क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा वर्चुअल मेला था।
  • EPCHद्वारा आयोजित मेले में 1500 से अधिक निर्माताओं और निर्यातकों की भागीदारी रही, जिन्होंने 2000 से अधिक उत्पाद का प्रदर्शन करेंगे।
  • हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) की स्थापना कंपनी अधिनियम के तहत वर्ष 1986-87 में की गई थी। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देना, समर्थन करना, सुरक्षा करना, बनाए रखना और वृद्धि करना है।