रणजीत सिंह दिसाले विश्व बैंक समूह में शिक्षा सलाहकार नियुक्त

  • 01 Jul 2021

जून 2021 में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के प्राथमिक शिक्षक रणजीत सिंह दिसाले को विश्व बैंक समूह में बतौर शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक रहेगा।

  • विश्व बैंक समूह में विश्वभर से नियुक्त 12 सलाहकारों में से एक दिसाले भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
  • हाल ही में‚ विश्व बैंक समूह ने ‘ग्लोबल कोच प्रोग्राम’ (Global Coach Program) शुरू किया है‚ जो सेवाकालीन शिक्षक पेशेवर विकास (teacher professional development) कार्यक्रमों और प्रणालियों में सुधार करने में देशों की मदद करके प्रवीणता (learning) में तेजी लाने पर केंद्रित एक नई पहल है।
  • यह कार्यक्रम वैश्विक प्रवीणता संकट (global learning Crisis) से निपटने के लिए विश्व बैंक के व्यापक एजेंडे का हिस्सा है।
  • रणजीत सिंह दिसाले वर्ष 2020 में वैश्विक शिक्षक पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय हैं।