भारत और नेपाल के बीच रेल के जरिए माल ढुलाई आवाजाही

  • 14 Jul 2021

भारत और नेपाल 9 जुलाई, 2021 को सभी प्रकार के वैगनों में माल ढुलाई की अनुमति देने के लिए सहमत हो गए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारतीय रेल नेटवर्क पर भारत के भीतर माल ढोने वाले सभी प्रकार के वैगनों में अब माल नेपाल से लाए और वहां पहुंचाये भी जा सकते हैं।

  • यह उदारीकरण नेपाल में रेल माल ढुलाई खंड में बाजार की ताकतों को आने की अनुमति देगा और इससे दक्षता और लागत-प्रतिस्पर्धा में वृद्धि होने की संभावना है, अंततः नेपाली उपभोक्ता को लाभ होगा।
  • इन माल ढुलाई ट्रेन ऑपरेटरों में सार्वजनिक और निजी कंटेनर ट्रेन ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर, विशेष माल ट्रेन ऑपरेटर या भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत अन्य ऑपरेटर शामिल हैं।
  • इस कदम से ऑटोमोबाइल और कुछ अन्य उत्पादों, जिनकी ढुलाई विशेष वैगनों में होती है, की ढुलाई लागत में कमी आएगी।
  • भारत और नेपाल ने 28 जून, 2021 को ‘भारत-नेपाल रेल सेवा समझौते 2004’ के लिए एक विनिमय पत्र (Letter of Exchange - LoE) पर हस्ताक्षर किए थे।