नारकोटिक्स और नशीले पदार्थों के अनुसंधान और विश्लेषण हेतु उत्कृष्टता केंद्र

  • 14 Jul 2021

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 12 जुलाई, 2021 को अहमदाबाद में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के 'नारकोटिक्स और नशीले पदार्थों के अनुसंधान और विश्लेषण हेतु उत्कृष्टता केंद्र' (Center of Excellence for Research & Analysis of Narcotics and Psychotropic Substances) का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में दुनियाभर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता और प्रतिष्ठा को देखते हुए इस केंद्र को स्थापित करने का निर्णय लिया गया ।

  • देश के 7 राज्यों ने अपने यहाँ राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गुजरात के कॉलेज और उत्कृष्टता केंद्र खोलने की इच्छा जताई है।
  • इस केंद्र में स्थापित ‘साइबर रक्षा केंद्र’ और ‘बैलिस्टिक अनुसंधान केंद्र’ पूरे एशिया में अनूठे हैं और देश इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर है।