अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफॉर्म

  • 14 Jul 2021

12 जुलाई, 2021 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में व्यापार वित्त सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफॉर्म’ (International Trade Finance Services platform - ITFS) की स्थापना और संचालन के लिए रूपरेखा जारी की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह रूपरेखा निर्यातकों और आयातकों को - ITFS जैसे एक समर्पित इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के क्रम में लेनदेन के लिए प्रतिस्पर्धी शर्तों पर विभिन्न प्रकार की व्यापार संबंधी वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।

  • इससे उनकी व्यापारिक प्राप्य राशियों (trade receivables) को लिक्विड फंड (liquid funds) में बदलने और अल्पकालिक वित्त पोषण (फंडिंग) हासिल करने की उनकी क्षमता में मदद मिलेगी।
  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों को विकसित और विनियमित करने के लिए IFSCA अधिनियम, 2019 के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) की स्थापना की गई है।