शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री

  • 17 Jul 2021

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने 13 जुलाई, 2021 को पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

  • इससे पहले नेपाल की सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने एक नाटकीय फैसले में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन किया है तथा देउबा को संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाना चाहिए।
  • अनुच्छेद 76(5) के अनुसार, सदन का कोई भी सदस्य जो सदन में विश्वास मत हासिल करने का एक आधार प्रस्तुत करता है, उसे प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है। इसके अलावा शपथ लेने के 30 दिनों के भीतर सदन में विश्वास मत हासिल करना जरुरी है।
  • 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में देउबा की नेपाली कांग्रेस के पास केवल 61 सीटें हैं। देउबा को 136 वोटों की जरूरत है क्योंकि वर्तमान में सदन में केवल 271 सदस्य हैं।