सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20

  • 16 Aug 2021

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत लोक उपक्रम विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों (CPSEs) के वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर ‘सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20’ जारी किया। यह सर्वेक्षण अगस्त 2021 में संसद के दोनों सदन के पटल पर रखा गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20 अपनी सीरीज का 60वां सर्वेक्षण है, जिसमें 100% CPSEs शामिल होते हैं।

  • सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण CPSEs को पांच सेक्टरों कृषि, खनन व अन्वेषण, विनिर्माण, प्रसंस्करण व उत्पादन, सेवाओं और निर्माण के अंतर्गत आने वाले उपक्रमों में और फिर 21 संबंधित समूहों में विभाजित करता है।
  • सर्वेक्षण उन CPSEs को कवर करता है, जिनमें भारत सरकार की 50% से ज्यादा हिस्सेदारी है।

सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु: सर्वेक्षण 2019-20 के तहत, 31 मार्च, 2020 तक 256 सीपीएसई परिचालन में थे।

  • CPSEs का शुद्ध लाभ 2019-20 में 20% घटकर 1.38 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष में 1.74 लाख करोड़ रुपये था, जिसका मुख्य कारण पेट्रोलियम क्षेत्र में मुनाफे में गिरावट रही।
  • 2019-20 के दौरान परिचालन वाले CPSEs का कुल शुद्ध लाभ 34.6% घटकर 93,295 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष में 1,42,666 करोड़ रुपये था।
  • वित्तीय वर्ष 2019-20 में नुकसान उठा रही 84 CPSEs का नुकसान 44,817 करोड़ रुपये रहा था।