छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0

  • 19 Aug 2021

16 अगस्त, 2021 को अटल टिंकरिंग लैब्स (Atal Tinkering Labs – ATL) के युवा नवप्रवर्तकों के लिए छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0 (SEP 3.0) की तीसरी शृंखला शुरू की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission- AIM) नीति आयोग द्वारा ‘ला फोंडेशन डसॉल्ट सिस्टम्स’ (La Fondation Dassault Systemes) के सहयोग से शुरू किया गया।

  • छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0 का विषय 'मेड इन 3डी - सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम' (Made in 3D- Seed the Future Entrepreneurs Program) पर आधारित है।
  • SEP 3.0 कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक स्कूल की एक टीम जिसमें 6 छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं, को अपना स्टार्ट-अप और डिजाइन बनाने के लिए सीड फंडिंग की जाएगी।
  • फंडिंग से वे 3D प्रिंटिंग का उपयोग करके अपने नवाचार का प्रोटोटाइप बना सकते हैं, उत्पाद मूल्य निर्धारण को परिभाषित कर सकते हैं और विपणन अभियान तैयार कर सकते हैं।
  • प्रत्येक स्कूल के स्टार्टअप कार्यक्रम के अंत में एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उद्योग तथा शिक्षा जगत के विशेषज्ञों के सामने अपना विपणन अभियान प्रस्तुत करेंगे।