स्टार्ट-अप महिला उद्यमी पुरस्कार 2020-21

  • 19 Aug 2021

17 अगस्त, 2021 को यूएन वूमेन (UN Women) के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय-नेसकॉम ‘स्टार्ट-अप महिला उद्यमी पुरस्कार 2020-21’ के विजेताओं की घोषणा की गई।

  • तकनीकी स्टार्ट-अप महिला उद्यमियों की भागीदारी हेतु इस पुरस्कार में 159 आवेदन प्राप्त हुए थे।
  • 12 महिला उद्यमियों को विजेताओं के रूप में चुना गया, जबकि 2 महिला उद्यमियों को जूरी च्वाइस पुरस्कार विजेता घोषित किया गया और एक महिला उद्यमी को विशेष उल्लेख के रूप में सम्मानित किया गया।
  • प्रत्येक विजेता और जूरी च्वाइस पुरस्कार विजेताओं को 2 लाख रुपये प्रदान किए गए।
  • महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देते हुए, 33 महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय -नैस्कॉम ‘टेक महिला उद्यमी प्रेरक कार्यक्रम’ (Tech Women Entrepreneur Accelerator Program) के लिए भी चुना गया है ताकि उन्हें लाभदायक और वैश्विक व्यवसाय तैयार करने के लिए आवश्यक नेटवर्क, कनेक्ट, सीखने और संसाधनों तक पहुंच प्रदान की जा सके।