वृक्षारोपण अभियान-2021

  • 19 Aug 2021

  • आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में कोयला मंत्रालय का ‘वृक्षारोपण अभियान-2021’ 19 अगस्त, 2021 को आरंभ किया जाएगा।
  • कोयला मंत्रालय की कोयला/लिग्नाइट पीएसयू ने इस वर्ष के दौरान 'जैव सुधार/वृक्षारोपण' (bio-reclamation/plantation) के अंतर्गत 2,385 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने के लिए ‘ग्रो ग्रीनिंग’ अभियान के तहत एक महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • ‘वृक्षारोपण अभियान-2021’ से निश्चित रूप से खनन प्रचालनों में पर्यावरणीय निरंतरता आएगी तथा यह कोयला क्षेत्र को संचालित करने का सामाजिक और पर्यावरण संबंधी लाइसेंस प्राप्त करने में मदद करेगा।
  • खनन क्षेत्रों के आस-पास ‘ग्रो ग्रीनिंग’ अभियान एक प्रमुख पहल रहा है, जो न केवल स्थानीय वातावरण में सुधार ला रहा है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के कारणों को कम करने के लिए अतिरिक्त कार्बन सिंक का भी निर्माण कर रहा है।