ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स 2021

  • 02 Sep 2021

क्रिप्टो विश्लेषण प्लेटफॉर्म ‘चैनालिसिस' (Chainalysis) द्वारा अगस्त 2021 में जारी 'ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स 2021' (Global Crypto Adoption Index 2021) के अनुसार, भारत उच्चतम क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की दर वाले 20 देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

महत्वपूर्ण तथ्य: चैनालिसिस के इस सूचकांक ने जुलाई 2020 और जून 2021 के बीच व्यक्तियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी अपनाने और उपयोग के स्तर को मापने के लिए 20 देशों को स्थान दिया है।

  • सूचकांक में शीर्ष देश- 1- वियतनाम, 2- भारत, 3- पाकिस्तान, 4- यूक्रेन, 5- केन्या।
  • प्रति व्यक्ति क्रय शक्ति समानता और इंटरनेट का उपयोग करने वाली जनसंख्या के लिए समायोजित किए जाने पर पीयर-टू-पीयर प्लेटफॉर्म (P2P) पर भारी लेन-देन के कारण उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
  • सूचकांक 3 पैमानों के आधार पर देशों को रैंक करता है-प्रति व्यक्ति क्रय शक्ति समानता (PPP) द्वारा भारित ऑन-चेन क्रिप्टोकरेंसी (On-chain cryptocurrency) का प्राप्त मूल्य; प्रति व्यक्ति PPP द्वारा भारित ऑन-चेन खुदरा मूल्य अंतरित; तथा प्रति व्यक्ति PPP और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या द्वारा भारित पीयर-टू-पीयर (P2P) विनिमय व्यापार की मात्रा।
  • क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने की वैश्विक दर में, खासकर उभरते बाजारों में, पिछले एक साल में 800% से अधिक की वृद्धि हुई है।