अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस

  • 20 Oct 2021

2021 का विषय: 'विकासशील देशों के लिए उनके आपदा जोखिम और आपदा नुकसान को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग' (International cooperation for developing countries to reduce their disaster risk and disaster losses)

महत्वपूर्ण तथ्य: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1989 में इस दिवस की स्थापना की थी, इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर आपदा न्यूनीकरण तथा आपदा जोखिम के बारे में जागरूकता फैलाना है।