देश का पहला ग्राफीन इनोवेशन सेंटर

  • 02 Feb 2022

डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल (DUK) द्वारा जल्द ही ‘देश का पहला ग्राफीन इनोवेशन सेंटर’ (Country’s first graphene innovation centre) स्थापित किया जाएगा।

(Image Source: https://www.deccanherald.com/)

  • विश्वविद्यालय ने राज्य में ग्राफीन के लिए इंडिया इनोवेशन सेंटर स्थापित करने के लिए सेंटर फॉर मैटेरियल्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (सी-मेट), त्रिशूर के साथ समझौता किया है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में 86.41 करोड़ रुपए की इस परियोजना को मंजूरी दी है।
  • यह केंद्र छात्रों, शोधकर्ताओं, स्थापित उद्योगों और नवोदित स्टार्ट-अप को नवीन उत्पादों के साथ परीक्षण और प्रयोग करने का अवसर प्रदान करेगा।
  • टाटा स्टील लिमिटेड केंद्र का औद्योगिक भागीदार होगा। यह पहल ग्राफीन अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटने का काम करेगा।
  • केंद्र के मुख्य सहयोगियों में नेशनल ग्राफीन इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के वैज्ञानिक और दुनिया भर के उद्योग भागीदार शामिल होंगे।