त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म परियोजना

  • 02 Feb 2022

इंडियन ऑयल की सहायक लंका आईओसी, सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (सीपीसी) और श्रीलंका सरकार ने जनवरी 2022 में 'त्रिंकोमाली ऑयल तेल टैंक फार्म सौदा परियोजना' पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसके लिए भारत के साथ रणनीतिक त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म के विकास पर तीन पट्टा समझौतों (lease agreements) पर हस्ताक्षर किए गए।

  • त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म त्रिंकोमाली के गहरे पानी में स्थित प्राकृतिक बंदरगाह के करीब 'चाइना बे' में स्थित है। इसमें 99 भंडारण टैंक शामिल हैं।
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की अनुषंगी लंका आईओसी के पास 14 तेल भंडारण टैंक है, जबकि सीपीसी के पास 24 टैंक होंगे।
  • परियोजना के लिए सीपीसी द्वारा स्थापित, ट्रिंको पेट्रोलियम टर्मिनल प्रा. लिमिटेड शेष 61 टैंक विकसित करेगा।
  • ट्रिंको पेट्रोलियम टर्मिनल एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें 51% हिस्सेदारी सीपीसी और 49% हिस्सेदारी लंका आईओसी की होगी।
  • त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म के संयुक्त विकास के प्रस्ताव की परिकल्पना 1987 में भारत-श्रीलंका समझौते में की गई थी।