आरबीआई ने हेल्थकेयर के लिए किया मियादी चलनिधि सुविधा का विस्तार

  • 28 Feb 2022

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 10 फरवरी, 2022 को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी जाने वाली 50,000 करोड़ रुपए की ऑन-टैप मियादी चलनिधि सुविधा (On-tap term-liquidity facility को तीन महीने तक यानी 30 जून तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

महत्वपूर्ण तथ्य: मई 2021 में, आरबीआई ने देश में कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार के लिए तत्काल तरलता के प्रावधान को बढ़ावा देने के लिए, तीन साल तक की रेपो दर पर, 50,000 करोड़ रुपए की ऑन-टैप मियादी चलनिधि सुविधा की घोषणा की थी।

  • इस योजना के तहत प्राथमिकता-क्षेत्र वर्गीकरण के विस्तार के माध्यम से बैंकों को इस तरह के ऋण को 31 मार्च, 2022 तक त्वरित वितरण के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
  • योजना की प्रतिक्रिया को देखते हुए, अब इस विंडो को 31 मार्च, 2022 से बढ़ाकर 30 जून, 2022 तक करने का प्रस्ताव किया गया है।
  • इस योजना के तहत, बैंकों से एक ‘कोविड-19 लोन बुक’ (COVID-19 loan book) तैयार करने की अपेक्षा की गई है।