'सेमीकॉन इंडिया' कार्यक्रम के लिए सलाहकार समिति

  • 18 Apr 2022

केंद्र सरकार ने 6 अप्रैल 2022 को 'सेमीकॉन इंडिया' कार्यक्रम (Semicon India) के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया है।

(Image Source: https://twitter.com/_DigitalIndia)

महत्वपूर्ण तथ्य: सलाहकार समिति में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, शिक्षाविदों के साथ-साथ उद्योग और डोमेन विशेषज्ञ शामिल होंगे।

  • सलाहकार समिति की अध्यक्षता इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर उपाध्यक्ष के रूप में होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव इसके संयोजक होंगे।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए 76,000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ 'सेमीकॉन इंडिया' कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
  • सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम को विकसित करने में भारत की रणनीतियों को आगे बढ़ाने के लिये डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के तहत विशेषज्ञता के साथ समर्पित 'इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन' स्थापित किया गया है।
  • समिति भारत में एक स्थायी सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम विकसित करने के लिए अंतर्दृष्टि और सुझाव भी प्रदान करेगी।
  • सलाहकार समिति सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए तीन महीने में कम से कम एक बार बैठक करेगी।
  • समिति का कार्यकाल एक वर्ष है, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के अनुमोदन से इसका पुनर्गठन किया जाएगा।