विनोद राय की किताब 'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई'

  • 18 Apr 2022

विनोद राय द्वारा 'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई' (NOT JUST A NIGHTWATCHMAN: My Innings in the BCCI) शीर्षक से एक नई किताब का लेखन किया गया है। इसे 'रूपा' प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।

(Image Source: https://rupapublications.co.in/)

  • यह किताब बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष के रूप में विनोद राय के 33 महीने के कार्यकाल के बारे में है।
  • उन्होंने अपनी किताब में विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच रिश्तों में खटास का जिक्र किया है।
  • ज्ञात हो कि इस विवाद के चलते 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • विनोद राय भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) और बाहरी लेखा परीक्षकों के संयुक्त राष्ट्र पैनल के पूर्व अध्यक्ष हैं।
  • विनोद राय की कुछ अन्य प्रसिद्ध पुस्तकें ‘नॉट जस्ट ए अकाउंटेंट: द डायरी ऑफ द नेशन्स कॉन्शियस कीपर’ (Not Just an Accountant: The Diary of the Nations Conscience Keeper) और ‘रीथिंकिंग गुड गवर्नेंस: होल्डिंग टू अकाउंट इंडियाज पब्लिक इंस्टीट्यूशंस’ (Rethinking Good Governance: Holding to Account India’s Public Institutions) हैं।