इगा स्विएटेक ने जीता मियामी ओपन 2022

  • 05 May 2022

2 अप्रैल, 2022 को पोलैंड की टेनिस स्टार इगा स्विएटेक ने जापान की नाओमी ओसाका को फाइनल मैच में 6-4, 6-0 से पराजित कर मियामी ओपन 2022 टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

  • इस जीत के साथ ही इगा स्विएटेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। वह पोलैंड से टेनिस में नंबर एक स्थान पाने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।
  • पुरुष एकल में स्पेन के 18 वर्षीय कार्लोस अल्कराज नॉर्वे के कैस्पर रूड को 7-5, 6-4 से पराजित कर सबसे कम उम्र के मियामी ओपन चैम्पियन बन गए हैं।
  • 2022 मियामी ओपन एक पेशेवर हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट था, जो 22 मार्च से 3 अप्रैल, 2022 तक मियामी गार्डन, फ्लोरिडा में हार्ड रॉक स्टेडियम के मैदान में खेला गया था।

अन्य विजेता-

महिला युगल: विजेता- लौरा सीजमंड (जर्मनी) और वेरा ज्वोनारेवा (रूस); उपविजिता- वेरोनिका कुडरमेतोवा (रूस) और एलिस मर्टेंस (बेल्जियम)।

पुरुष युगल: विजेता- ह्यूबर्ट हर्काज (पोलैंड) और जॉन इस्नर (संयुक्त राज्य अमेरिका); उपविजिता- वेस्ले कूलहोफ (नीदरलैंड्स) और नील स्कूप्स्की (यूनाइटेड किंगडम)।