वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन 2022

  • 05 May 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल, 2022 को गुजरात के गांधीनगर में तीन दिवसीय 'वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन 2022' का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: वैश्विक आयुष शिखर सम्मेलन का उद्देश्य उद्यमियों, उद्योग, स्टार्टअप और अन्य हितधारकों को बातचीत के माध्यम से आयुष में नवाचार के लिए निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

  • 2014 में जहां आयुष सेक्टर 3 अरब डॉलर से भी कम था, आज वह बढ़कर 18 अरब डॉलर को पार कर गया है।

नई पहल: आयुष क्षेत्र में कई नई पहलों की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई। इनमें सबसे पहले गुणवत्तापूर्ण आयुष उत्पादों के लिए एक विशेष 'आयुष चिह्न' था।

  • सरकार देश भर में आयुष उत्पादों के प्रचार, अनुसंधान और उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 'आयुष पार्कों' का एक नेटवर्क विकसित करेगी।
  • 'आयुष आहार' नाम की एक नई श्रेणी की घोषणा की गई, जो हर्बल पोषक तत्वों के सप्लीमेंट्स के उत्पादकों को अधिक सुविधा प्रदान करेगी।
  • इसके अलावा, आयुष चिकित्सा का लाभ लेने के लिए भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिकों के लिए भारत जल्द ही एक विशेष 'आयुष वीजा' श्रेणी पेश करेगा।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष निर्यात संवर्धन परिषद और चार आयुष आईसीटी पहलों की शुरुआत की घोषणा की, जिसमें ‘आयुष सूचना हब’, ‘आयुसॉफ्ट’, ‘आयुष नेक्स्ट’ और ‘आयुष जीआईएस’ शामिल हैं।