परामर्श विकास केंद्र

  • 09 May 2022

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 27 अप्रैल, 2022 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के तहत वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के साथ परामर्श विकास केंद्र (Consultancy Development Centre: CDC) के कर्मचारियों, चल संपत्ति एवं देनदारियों सहित विलय को मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'सीएसआईआर' और 'परामर्श विकास केंद्र' वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत दो अलग-अलग स्वायत्त निकाय हैं।

  • भारत के आर्थिक विकास और मानव कल्याण के लिए वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संगठन के रूप में 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम XXI के तहत 1942 में सीएसआईआर की स्थापना की गई थी।
  • परामर्श विकास केंद्र की स्थापना 1986 में डीएसआईआर के सहयोग से एक सोसायटी के रूप में देश में परामर्श संबंधी कौशल और क्षमताओं के विकास, सुदृढ़ीकरण और प्रोत्साहन के लिए की गई थी।
  • 2004 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा परामर्श विकास केंद्र को डीएसआईआर के एक स्वायत्त संस्थान के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई थी। परामर्श विकास केंद्र इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में अवस्थित है।
  • 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर, नीति आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों के तहत स्वायत्त निकायों की समीक्षा की।