स्पर्श पोर्टल

  • 13 May 2022

रक्षा मंत्रालय ने पेंशनभोगियों को सीधे पेंशन अंतरित करने के लिए हाल ही में एक पोर्टल, 'सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन (रक्षा)' यानी 'स्पर्श' [System for Pension Administration (Raksha): SPARSH] की शुरुआत की है।

  • रक्षा मंत्रालय की इस पहल का उद्देश्य सरकार के डिजिटल इंडिया, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' के दृष्टिकोण के अनुरूप रक्षा पेंशनभोगियों को पेंशन के प्रशासन से संबंधित व्यापक समाधान प्रदान करना है।
  • स्पर्श को रक्षा पेंशनभोगियों को केंद्र में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पेंशनभोगियों के पेंशन खातों में पारदर्शिता लाना है।
  • ‘रक्षा लेखा विभाग’ (Defence Accounts Department) स्पर्श परियोजना के लिए नोडल कार्यान्वयन एजेंसी की भूमिका निभा रहा है।