अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस (8 मई)

  • 13 May 2022

2022 का विषय: 'जागरूक रहें, साझा करें, देखभाल करें: थैलेसीमिया ज्ञान में सुधार के लिए वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर काम करना' (Be Aware, Share, Care: Working with the global community as one to improve Thalassaemia knowledge)।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों के संघर्ष का सम्मान करने के साथ-साथ लोगों को इस बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।

  • यह दिवस 1994 से मनाया जा रहा है, जब 'थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन' (TIF) ने 8 मई को अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के रूप में घोषित किया था।
  • थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है, जिसमें शरीर लाल रक्त कोशिका में मौजूद हीमोग्लोबिन नामक एक प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में नहीं बना पाता। हीमोग्लोबिन शरीर के सभी अंगों व उतकों में ऑक्सीजन के परिवहन का कार्य करता है।