भारत और डेनमार्क समझौता

  • 10 Nov 2022

हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ‘जल संसाधन के विकास और प्रबंधन’ के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और डेनमार्क के बीचसमझौता हस्ताक्षरित किया गया है|

इस समझौते में शामिल क्षेत्र हैं-

  • डिजिटलीकरण और सूचना मिलने में आसानी, एकीकृत और स्मार्ट जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन; जलभृत का मानचित्रण, भू-जल का प्रतिरूपण, निगरानी और पुनर्भरण; गैर-राजस्व जल और ऊर्जा खपत में कमी सहित घरों में बेहतरीन और सतत जल आपूर्ति|
  • जीवन यापन, सुदृढ़ता और आर्थिक विकास बढ़ाने के लिए नदियों एवं तालाबों का कायाकल्प; जल गुणवत्ता की निगरानी और प्रबंधन; अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग/पुनर्चक्रण के लिए सर्कुलर इकोनॉमी सहित सीवेज/अपशिष्ट जल का शोधन, जिसमें व्यापक गाद प्रबंधन और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करना भी शामिल है|
  • जलवायु परिवर्तन में कमी और अनुकूलन, जिसमें प्रकृति आधारित समाधान भी शामिल हैं; नदी केंद्रित शहरी नियोजन, जिसमें शहरों में बाढ़ प्रबंधन भी शामिल है|
  • उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रकृति आधारित तरल अपशिष्ट में कमी के लिए उपाय।