एथलीटों के लिए विदेशी प्रशिक्षण शिविरों को मंजूरी

  • 21 Nov 2022

18 नवंबर को ‘मिशन ओलंपिक सेल’ (एमओसी) द्वारा अपनी 86वीं बैठक में ओलंपिक स्वर्ण पदक ( भाला फेंक) विजेता नीरज चोपड़ा के यूनाइटेड किंगडम (यूके) के ‘लॉफबोरो विश्वविद्यालय’ में प्रशिक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नीरज चोपड़ा के अलावा, एमओसी ने बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, पहलवान दीपक पुनिया और जेवलिन थ्रोअर अनु रानी के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है।
  • किदांबी श्रीकांत अपने कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित प्रिज्मा स्पोर्ट्स क्लब में 29 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे|
  • पहलवान दीपक पुनिया अपने फिजियोथेरेपिस्ट के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन में 34 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
  • जेवलिन थ्रोअर और कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता अनु रानी, अपने फिजियोथेरेपिस्ट के साथ जर्मनी के लीचथलेटिक-जेमिनशाफ्ट (एलजी) ऑफेनबर्ग में कोच वर्नर डेनियल के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।