एमएसएमई वृद्धि और विकास पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

  • 21 Nov 2022

20 नवम्बर, 2022 को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने मणिपुर के इंफाल में एमएसएमई की वृद्धि व विकास पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है, जिसे केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने संबोधित किया|

उद्देश्य- एमएसएमई क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों के कारण मणिपुर आसियान के प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में सामने आएगा।
  • इस अवसर पर एमएसएमई मंत्रालय ने मणिपुर सरकार के वस्त्र, वाणिज्य, उद्योग और पर्यटन विभाग व व्यापार प्राप्य छूट प्रणाली (ट्रेड्स) के तीन मंचों – इनवॉइसमार्ट, एम1एक्सचेंज और आरएक्सआईएल के साथ एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ाने व इसे गति प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।