स्टार्टअप ‘Myplan8’ ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप किया लॉन्च

  • 30 Dec 2022

ग्रीन टेक स्टार्टअप फर्म Myplan8 ने हाल ही में, लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट (carbon footprint) के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने में मदद के लिए एक ऐप लांच किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • 'Myplan8' के अनुसार, यह ऐप लोगों के प्रतिदिन के क्रियाकलापों के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा।
  • इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति कुछ सवालों के माध्यम से कार्बन फुटप्रिंट इमिशन के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकता है
  • इस कार्बन कैलकुलेटर को तैयार करने के लिए जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के कार्बन मानकों को आधार बनाया गया है |