संशोधित प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना 2020

  • 20 Jul 2020

केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 17 जुलाई, 2020 को संशोषित प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना, 2020 और वेब पोर्टल www.pmawards.gov.in को लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: संशोधित योजना में चार प्रमुख श्रेणियों- ‘जिला प्रदर्शन संकेतक कार्यक्रम’, ‘नवाचार सामान्य श्रेणी’, ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ और ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ में नामांकन मांगे गए हैं।

  • इसमें पहली बार ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारियों के प्रयासों को मान्यता दी जाएगी।

  • 2019 में प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के अंतर्गत गंगा जिलों के लिए ‘गंगा के कायाकल्प में अच्छा प्रदर्शन’ पुरस्कार शुरू करने का फैसला लिया गया था।

  • इस पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 57 अधिसूचित जिला गंगा समितियों (57 जिलों) में से एक जिले को एक पुरस्कार दिया जाएगा।

योजना का विवरण: भारत सरकार ने केन्द्र और राज्य सरकारों के जिलों/ संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देने के लिए वर्ष 2006 में ‘प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की थी।

  • प्राथमिकता कार्यक्रमों’, ‘नवाचारों’ और ‘आकांक्षी जिलों’ में जिलाधिकारियों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए वर्ष 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया था।

  • जिले के 'आर्थिक विकास' की दिशा में जिलाधिकारियों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए इस योजना को 2020 में फिर से पुनर्गठित किया गया।