आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के लिए दिशा-निर्देश

  • 20 Jul 2020

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 17 जुलाई, 2020 को आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के लिए बीमित राशि पर मानदंडों में छूट हेतु मानक स्वास्थ्य बीमा उत्पाद के लिए नए दिशानिर्देशों की घोषणा की।

  • वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत, सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ता बीमित राशि के लिए 1 लाख से 5 लाख रुपये के बीच की पॉलिसी पेश कर सकते हैं।

  • संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत इस सीमा को हटा दिया गया है। बीमा कंपनियां न्यूनतम 1 लाख रुपये से कम की राशि और अधिकतम 5 लाख रुपये से ज्यादा की बीमा राशि पेश कर सकते हैं। बीमा की राशि का विकल्प 50,000 रुपये के गुणज (Multiple) में ही दिया जाएगा।