‘पीएम स्‍वनिधि’ मोबाइल ऐप

  • 20 Jul 2020

रेहड़ी-पटरी और फेरी लगाने वाले दुकानदारों को घर पर लघु ऋण सुविधा देने के लिए ‘पीएम स्‍वनिधि’ मोबाइल ऐप 17 जुलाई, 2020 को नई दिल्‍ली में लॉन्च किया गया।

उद्देश्‍य: छोटे दुकानदारों के लिए ऋण की आवेदन प्रक्रिया आसान बनाना और संबंधित संस्‍थानों तक आसान पहुंच बनाना है।

  • ऐप ऋण प्रदाता संस्थानों और उनके फील्ड कार्यकर्ताओं को अनुकूल डिजिटल इंटरफेस प्रदान करेगा।

  • रेहड़ी-पटरी और फेरी लगाने वाले दुकानदारों को पूंजीगत ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ (PM Street Vendor's AtmaNirbhar Nidhi- PMSVANidhi) को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 1 जून, 2020 को शुरू किया गया था।