पोर्टेबल अस्पताल ‘मेडिकैब’

  • 20 Jul 2020

जुलाई 2020 में आईआईटी, मद्रास में एक स्टार्टअप ‘मॉड्यूलस हाउसिंग’ (Modulus Housing) द्वारा एक पोर्टेबल अस्पताल 'मेडिकैब' (MediCab) विकसित किया गया है।

  • मेडिकैब एक 15 बेड का सूक्ष्म अस्पताल है, जिसमें आईसीयू के अलावा डॉक्टरों, आइसोलेशन और चिकित्सा जांच के लिए अलग-अलग कमरे हैं।

  • इसे केवल चार लोगों द्वारा 8 घंटे के भीतर कहीं भी स्थापित किया जा सकता है। इसका उपयोग दूरस्थ स्थानों पर भी कोविड-19 रोगियों की जांच, आइसोलेट करने और उपचार के लिए किया जा सकता है।

  • पोर्टेबल अस्पताल की पायलट परियोजना को हाल ही में केरल के ‘वायनाड’ जिले में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है।

  • मॉड्यूलस हाउसिंग’ को 2018 में ‘आईआईटी मद्रास इनक्यूबेशन प्रकोष्ठ’ (IIT Madras Incubation Cell )के सहयोग से दो पूर्व आईआईटी के छात्रों द्वारा स्थापित किया गया था।