'सागर से सारांश' विद्या समीक्षा सॉफ्टवेयर

  • 21 Oct 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डेटा-आधारित निर्णय लेने को प्रोत्साहित करने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र के हिस्से के रूप में ‘विद्या समीक्षा सॉफ्टवेयर- सागर से सारांश’ (Sagar Se Saransh – Vidya Samiksha Software) विकसित किया है।

  • ‘विद्या समीक्षा सॉफ्टवेयर- सागर से सारांश’ का लक्ष्य निर्णय लेने और शासन में व्यापक सफलता प्राप्त करने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है।
  • इस सॉफ्टवेयर में 28 हजार से अधिक सीबीएसई स्कूलों, 13 लाख से अधिक शिक्षकों और लगभग 3 करोड़ छात्रों का डेटा होगा।
  • डेटा का उपयोग सीबीएसई शिक्षा प्रणाली की समग्र निगरानी को बढ़ाने और स्कूलों में शैक्षणिक संवर्धन परियोजनाओं के प्रभावी विश्लेषण के लिए किया जाएगा। इसमें 12 अरब से अधिक डेटा पॉइंट हैं।
  • यह सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा वास्तुकला के अनुरूप है, जिसे वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था।
  • सॉफ्टवेयर में मुख्य रूप से 3 डेटासेट शामिल हैं, जिनमें व्यापक स्कूल डेटा, शैक्षणिक कौशल प्रशिक्षण और खेल डेटा और परीक्षा परिणाम डेटा शामिल है।