सामयिक

बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा:

एनपीसीआई टोकननाइजेशन सिस्टम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 20 अक्टूबर, 2021 को व्यापारियों के पास कार्ड विवरण संग्रहीत करने के विकल्प के रूप में कार्ड के टोकननाइजेशन का समर्थन करने के लिए ‘एनपीसीआई टोकननाइजेशन सिस्टम’ (NPCI Tokenization System: NTS) शुरू करने की घोषणा की।

  • NTS ग्राहकों की सुरक्षा को और बढ़ाने और उपभोक्ताओं को खरीदारी का सहज अनुभव प्रदान करने के लिए रुपे कार्डों के टोकन का समर्थन करेगा।
  • NTS के साथ, अधिग्रहण करने वाले बैंक, एग्रीगेटर, मर्चेंट और अन्य स्वयं को एनपीसीआई से प्रमाणित करा सकेंगे और वे कार्ड का विवरण संग्रहीत करने के बजाय टोकन ही सेव कर सकेंगे। सभी बिजनेस किसी अगले लेन-देन के लिए रुपे ग्राहक का 'टोकन रेफरेंस ऑन फाइल' (TROF) का इस्तेमाल करेंगे।
  • ग्राहकों की सभी सूचनाएं कूटलेखित (Encrypted) टोकन के रूप में संग्रहीत की जाएंगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने की कृषि-ऋण प्रसंस्करण इकाइयों की शुरुआत

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 16 अक्टूबर, 2021 को 16 जोनल कार्यालयों में अपनी नई केंद्रीकृत कृषि-ऋण प्रसंस्करण इकाइयों 'सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग' (Centre for Agriculture Marketing and Processing: CAMP) का शुभारंभ किया।

  • CAMP गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों के वित्तपोषण और कृषि-विपणन गतिविधियों को संभालने पर ध्यान देने के साथ एक समर्पित ऋण वितरण मॉडल है।
  • CAMP मॉडल में उच्च-मूल्य वाले क्रेडिट खातों के अनुभव और जानकार कुशल कर्मी हैं।

एक्जिम बैंक ने किया एफ्रीनेक्स पर एक अरब डॉलर के बांड को सूचीबद्ध

  • भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने 25 अक्टूबर, 2021 को मॉरीशस स्थित अखिल अफ्रीकी एक्सचेंज 'एफ्रीनेक्स' (AFRINEX) पर अपने 1 अरब डॉलर के 10-वर्षीय बांड को सूचीबद्ध किया है।
  • यह एफ्रीनेक्स पर सूचीबद्ध एक्जिम बैंक का पहला विदेशी मुद्रा बांड है। एक्जिम बैंक का 10 वर्षीय बॉन्ड जनवरी 2021 में 2.25 फीसदी के कूपन पर जारी किया गया।
  • एक्जिम बैंक के बॉन्ड सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग, लंदन स्टॉक एक्सचेंज के इंटरनेशनल सिक्योरिटीज मार्केट और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (IFSC) में भी सूचीबद्ध हैं।
  • एफ्रीनेक्स एक अखिल अफ्रीकी एक्सचेंज स्थापित करने और एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनने के लिए मॉरीशस सरकार की एक पहल है। इस पहल को भारत सरकार का समर्थन प्राप्त है।
  • हर्षा बंगारी एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने होम लोन देने के लिए की साझेदारी

मोर्टगेज ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने IPPB के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन देने के लिए 26 अक्टूबर, 2021 को एक रणनीतिक साझेदारी की।

  • IPPB का लक्ष्य एचडीएफसी लिमिटेड के होम लोन उत्पादों और इसकी विशेषज्ञता को पूरे भारत में अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराना है।
  • साझेदारी का उद्देश्य विशेष रूप से बैंक से असंबद्ध और कम बैंकिंग सेवा वाले क्षेत्रों में ग्राहकों कोएचडीएफसी लिमिटेड के होम लोन की सुविधा प्रदान करना है।
  • जे वेंकटरामु , इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। रेणु सूद कर्नाड, एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं।

स्वास्थ्य बीमा के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने किया गूगल पे के साथ समझौता

'एसबीआई जनरल इंश्योरेंस' ने 27 अक्टूबर, 2021 को 'गूगल पे' के साथ अपने तकनीकी सहयोग की घोषणा की, जो यूजर्स को गूगल पे ऐप पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का स्वास्थ्य बीमा खरीदने में सक्षम बनाएगा।

  • यूजर्स 'आरोग्य संजीवनी' पॉलिसी के तहत व्यक्तिगत और फैमिली प्लान दोनों को गूगल पे स्पॉट के जरिए खरीद सकेंगे।
  • प्रकाश चंद्र कांडपाल एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं।

ए बालासुब्रमण्यम को एएमएफआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए बालासुब्रमण्यम को 18 अक्टूबर, 2021 को 'एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया' (एएमएफआई) (Association of Mutual Funds in India: AMFI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

  • बालासुब्रमण्यम ने इससे पहले 2017-2019 की अवधि के लिए AMFI के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और अब अगली एजीएम के समापन तक इस पद पर बने रहेंगे। बालासुब्रमण्यम इस पद पर कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह का स्थान लेंगे।
  • 'एडलवाइस एएमसी' की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता को AMFI का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • 1995 में स्थापित AMFI, पूरे भारत में म्यूचुअल फंड का एक नोडल एसोसिएशन है। 45 -सदस्यीय संगठन म्यूचुअल फंड और निवेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शुरू की हेल्थकेयर फाइनेंसिंग

कोटक महिंद्रा बैंक ने 21 सितंबर, 2021 को हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर ऋण, चिकित्सा उपकरण वित्त और अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, नैदानिक केंद्र, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डॉक्टरों और प्रमुख हितधारकों, उपकरण निर्माता और डीलर के लिए हेल्थकेयर ऋण से लेकर स्वास्थ्य वित्त समाधान लॉन्च किया है।

  • कोटक महिंद्रा बैंक 1985 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड के रूप में लॉन्च किया गया था। यह 2003 में एक वाणिज्यिक बैंक में परिवर्तित होने वाली भारत की पहली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड को सूचीबद्ध करने की मंजूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 29 सितंबर, 2021 को निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (Export Credit Guarantee Corporation Ltd: ECGC) को सेबी (पूंजी निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 के तहत आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offer: IPO) के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी है।

  • इसके अलावा सरकार ने निर्यातकों के साथ-साथ बैंकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ईसीजीसी लिमिटेड में पांच वर्षों में 4,400 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है।
  • ECGC भारत सरकार का उद्यम है, जिसे निर्यात के लिए ऋण जोखिम बीमा और संबंधित सेवाएं प्रदान करके देश से निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1957 में स्थापित किया गया था। यह केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण के अधीन कार्य करता है।

कृत्रिम बुद्धिमता-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट 'मट्टू'

28 सितंबर, 2021 को मुथूट फाइनेंस ने ‘संवाद कृत्रिम बुद्धिमता प्रौद्योगिकी’ (Conversational AI technology) में अग्रणी Senseforth.ai के साथ साझेदारी में कृत्रिम बुद्धिमता-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट 'मट्टू' ( AI virtual assistant 'Mattu') लॉन्च किया है।

  • मुथूट फाइनेंस के ग्राहक एआई वर्चुअल असिस्टेंट के साथ अंग्रेजी और हिंदी दोनों में चैट या बात कर सकते हैं। यह वर्चुअल असिस्टेंट व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है।

बीएलएस इंटरनेशनल एसबीआई का राष्ट्रीय बिजनेस कोरेस्पोंडेंट

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड को देश भर में शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए राष्ट्रीय बिजनेस कोरेस्पोंडेंट के रूप में चुना गया है।

  • इस बीच, बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक कंपनी, ‘स्टारफिन इंडिया प्रा. लिमिटेड’ ने सरकार के वित्तीय समावेशन मिशन का समर्थन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से एक अनुबंध हासिल किया है।
Showing 51-60 of 234 items.